गोपनीयता नीति

पिछली बार अपडेट करने की तिथि: 20 अगस्त, 2021

इस गोपनीयता नीति में इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर आपकी जानकारी के संग्रहण, इस्तेमाल एवं खुलासे से जुड़ी हमारी नीतियों एवं पद्धतियों का वर्णन किया गया है और साथ ही यह आपको आपकी गोपनीयता संबंधी अधिकारों के बारे में बताती है एवं सूचित करती है कि कानून किस प्रकार से आपकी रक्षा करता है।

सर्विस प्रदान करने एवं बेहतर बनाने के लिए हम आपके निजी डेटा का इस्तेमाल करते हैं। इस सर्विस का इस्तेमाल करके, आप इस गोपनीयता नीति के अनुसार इस जानकारी के संग्रहण एवं इस्तेमाल के लिए अपनी सहमति देते/देती हैं।

व्याख्या एवं परिभाषाएं

व्याख्या

जिन शब्दों के प्रथम अक्षर बड़े अक्षर हैं उनके अर्थ को निम्नलिखित शर्तों के अधीन परिभाषित किया गया है।

निम्नलिखित परिभाषाओं का समान अर्थ होगा चाहे वे एकवचन या बहुवचन में नज़र आएं।

परिभाषाएं

इस गोपनीयता नीति के उद्देश्य हेतु:

·        आप का मतलब है सर्विस को एक्सेस या इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति, या कोई कंपनी या अन्य कानूनी इकाई जिसकी ओर से यह व्यक्ति सर्विस को एक्सेस या इस्तेमाल कर रहा है, जैसे लागू हो।

GDPR (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) के तहत, आपको डेटा पात्र या यूजर के नाम से संबोधित किया जा सकता है क्योंकि आप सर्विस का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति हैं।

·        कंपनी (इस अनुबंध में इसे या तो "कंपनी", "हम", "हमें" या "हमारे" के तौर पर संबोधित किया जाएगा) का मतलब है Hypothesis Inc.,, 811 W 7th St #600।

GDPR के उद्देश्य हेतु, कंपनी डेटा नियंत्रक है।

·        एफिलिएट का मतलब है कोई इकाई जिसके हाथों में नियंत्रण है, या जिसे किसी पक्ष द्वारा खुद नियंत्रित किया जाता है या जो साझे नियंत्रण में है, जहाँ "नियंत्रण" का मतलब है कि शेयर्स, इक्विटी इंटरेस्ट या डायरेक्टरों अथवा अन्य प्रबंधक अधिकारियों के चुनाव के लिए वोट देने के लिए हकदार अन्य सिक्योरिटीज के 50% या उससे अधिक का स्वामित्व।

·        अकाउंट का मतलब है सर्विस या हमारी सर्विस के कुछ हिस्सों तक पहुँच प्राप्त करने के लिए आपके लिए तैयार किया गया एक अनन्य अकाउंट।

·        वेबसाइट का मतलब है Hypothesis Group, जिसे www.hypothesisgroup.com से एक्सेस किया जा सकता है

·        सर्विस का मतलब है वेबसाइट।

·        देश का मतलब है: कैलिफोर्निया, युनाइटेड स्टेट्स

·        सर्विस प्रोवाइडर (सेवा प्रदाता) का मतलब है कोई भी स्वाभाविक या कानूनी व्यक्ति जो कंपनी की ओर से डेटा को प्रोसेस करता है। इसमें इस सर्विस की सहुलीयत प्रदान करने, कंपनी की ओर से सर्विस प्रदान करने या सर्विस से संबंधित सेवाएं प्रदान करने या सर्विस का कैसे इस्तेमाल किया जा रहा है उसका विश्लेषण करने में कंपनी की मदद करने के लिए कंपनी द्वारा नियुक्त की गईं तृतीय पक्ष कंपनियां या व्यक्ति शामिल हैं।

GDPR के उद्देश्य हेतु, सर्विस प्रोवाइडरों को डेटा प्रोसेसर्स माना जाता है।

·        तृतीय पक्ष सोशल मीडिया सर्विस का मतलब किसी भी ऐसी वेबसाइट या अन्य सोशल नेटवर्क वेबसाइट से है जिसके ज़रिए एक यूजर लॉगिन करके या एक अकाउंट बनाकर सर्विस का इस्तेमाल कर सकता है।

·        पर्सनल डेटा का मतलब है कोई भी जानकारी जो किसी पहचाने गए या पहचानने योग्य व्यक्ति से संबंधित है।

GDPR के उद्देश्य हेतु, पर्सनल डेटा का मतलब है आप से संबंधित कोई भी जानकारी जैसे कि, नाम, पहचान नंबर, लोकेशन डेटा, पहचानकर्ता (आइडेंटिफायर), या भौतिक, शारीरिक, जेनेटिक, मानसिक, सांस्कृतिक या सामाजिक पहचान से जुड़े एक या एकाधिक कारक।

CCPA के उद्देश्य हेतु, पर्सनल डेटा का मतलब है कोई भी ऐसी जानकारी जिससे आपकी पहचान हो सकती है, जो आपसे संबंधित है, या जो आपसे संबंधित हो सकता है या जिसे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से युक्तिपूर्वकआपसे जोड़ा जा सकता है।

·        कुकीज छोटी फाइलें हैं जिन्हें एक वेबसाइट द्वारा आपके कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस या किसी अन्य डिवाइस पर इंस्टॉल किया जाता है, एवं जिसमें अनेक इस्तेमालों के साथ-साथ उस वेबसाइट पर आपके ब्राउजिंग इतिहास का विवरण होता है

·        यूसेज (इस्तेमाल) डेटा का मतलब है जिसे सर्विस के इस्तेमाल या खुद सर्विस की संरचना (जैसे कि, पृष्ठ विजिट की अवधि) द्वारा स्वचालित रूप से संग्रह किया गया डेटा।

·        डेटा कंट्रोलर, GDPR (जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन) के उद्देश्य हेतु, इसका मतलब है, कानूनी व्यक्ति के तौर पर कंपनी जो खुद या दूसरों के साथ संयुक्त रूप से निजी डेटा के प्रोसेसिंग के उद्देश्यों और साधनों को निर्धारित करती है।

·        डू नॉट ट्रैक (DNT) एक धारणा है जिसे अमेरिकी विनियामक अधिकारियों के द्वारा प्रचारित किया गया है, ख़ास तौर पर अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) द्वारा, ताकि इंटरनेट उद्यम एक ऐसी पद्धति विकसित एवं कार्यान्वित कर सके जो इंटरनेट यूजरों को कई वेबसाइटों पर उनकी ऑनलाइन गतिविधियों को नियंत्रित करने की अनुमति देती है।

·        बिजनेस, CCPA (कैलिफोर्निया कंज्यूमर प्राइवेसी एक्ट) के उद्देश्य हेतु इसका मतलब है एक कानूनी इकाई के तौर पर कंपनी, जो कंज्यूमरों की निजी जानकारी को संग्रह करता है एवं कंज्यूमर की निजी जानकारी, या जिनकी ओर से इस प्रकार की जानकारी को संग्रह किया गया है उसके उद्देश्यों एवं साधनों को निर्धारित करता है एवं जो खुद या दूसरों के साथ संयुक्त रूप कैलिफोर्निया राज्य में बिजनेस करने वाले कंज्यूमरों की निजी जानकारी के प्रोसेसिंंग के उद्देश्यों एवं साधनों को निर्धारित करता है।

·        कंज्यूमर, CCPA (कैलिफोर्निया कंज्यूमर प्राइवेसी एक्ट) के उद्देश्य हेतु, इसका मतलब है एक स्वाभाविक व्यक्ति जो कैलिफोर्निया का निवासी है। कानून की परिभाषा के अनुसार, निवासी में शामिल है (1) हर वह व्यक्ति जो सामयिक या अस्थायी उद्देश के सिवाय किसी अन्य उद्देश्य से अमेरिका में है, एवं (2) हर वह व्यक्ति जो अमेरिका का स्थायी निवासी है लेकिन जो किसी सामयिक या अस्थायी उद्देश्य से अमेरिका के बाहर है।

·        बिक्री(सेल), CCPA (कैलिफोर्निया कंज्यूमर प्राइवेसी एक्ट) के उद्देश्य हेतु, इसका मतलब है मौद्रिक या अन्य मूल्यवान वस्तु के बदले में किसी बिजनेस या तृतीय पक्ष के पास एक कंज्यूमर की निजी जानकारी को बेचना, किराए पर देना, रिलीज़ करना, खुलासा करना, प्रसारित करना, उपलब्ध करवाना, स्थानांतरित करना या अन्यथा मौखिक, लिखित, या इलेक्ट्रॉनिक या अन्य साधनों से सूचित करना।

आपके निजी डेटा का संग्रहण एवं इस्तेमाल

संग्रह किए गए डेटा का प्रकार

निजी डेटा

हमारी सर्विस का इस्तेमाल करने के दौरान, हम आपको कुछ विशिष्ट रूप से आपको पहचानने योग्य जानकारी को हमें प्रदान करने को कह सकते हैं जिसका इस्तेमाल करके आपसे संपर्क किया जा सकता है या आपकी पहचान की जा सकती है। निजी रूप से पहचानने योग्य जानकारी में निम्नलिखित शामिल हैं, लेकिन केवल इन्हीं तक सीमित नहीं हैं:

·        ईमेल पता

·        प्रथमा नाम और सरनेम

·        फोन नंबर

·        पता, राज्य, प्रांत, डाक कोड, शहर

·        इस्तेमाल का डेटा

इस्तेमाल का डेटा

सर्विस का इस्तेमाल करने के समय इस्तेमाल डेटा को खुद ब खुद संग्रह किया जाता है।

इस्तेमाल डेटा में इस तरह की जानकारी शामिल हो सकती है जैसे कि आपके डिवाइस का इंटरनेट प्रोटोकॉल पता (जैसे कि, आईपी पता), ब्राउजर प्रकार, ब्राउजर संस्करण, आप हमारी सर्विस के जिन पेजों को विजिट करते/करती हैं, आपकी विजिट का समय और तारीख, उन पेजों पर आपके कितना समय बिताया, अनन्य डिवाइस पहचानकर्ता एवं अन्य डायग्नोस्टिक डेटा।

जब आप किसी मोबाइल डिवाइस से या उसके ज़रिए हमारी सेवा को एक्सेस करते/करती हैं, तो हम खुद ब खुद कुछ विशिष्ट जानकारी संग्रह कर सकते हैं, जिसमें आपके मोबाइल डिवाइस का प्रकार, आपके मोबाइल डिवाइस का अनन्य आईडी, आपके मोबाइल डिवाइस का आईपी पता, आपके मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम, आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर का प्रकार, अनन्य डिवाइस पहचानकर्ता एवं अन्य डायग्नोस्टिक डेटा।

जब भी आप हमारी सर्विस को विजिट करते/करती हैं या जब आप एक मोबाइल डिवाइस से या उसके ज़रिए हमारी सर्विस को एक्सेस करते/करती हैं तो हम आपके ब्राउजर द्वारा भेजे जाने वाली जानकारी को भी संग्रह कर सकते हैं।

ट्रैकिंग टेक्नोलॉजियां एवं कुकीज

हमारी सर्विस पर गतिविधि को ट्रैक करने एवं विशिष्ट जानकारी को संग्रह करने के लिए हम कुकीज एवं समान ट्रैकिंग टेक्नोलॉजियों का इस्तेमाल करते हैं। जानकारी ट्रैक करने एवं हमारी सर्विस को बेहतर बनाने एवं विश्लेषित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रैकिंग टेक्नोलॉजियों में शामिल हैं बीकन्स, टैग्स एवं स्क्रिप्ट्स।

आप अपने ब्राउजर को सभी कुकीज से मना करने या कुकी कब भेजा जा रहा है वह सूचित करने का निर्देश दे सकते/सकती हैं। लेकिन, अगर आप कुकीज स्वीकार न करें, तो आप हमारी सर्विस के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे/सकेंगीं।

कुकीज "लगातार मौजूद" या "सेशन" कुकीज हो सकते हैं। लगातार मौजूद रहने वाले कुकी आपके ऑफलाइन जाने के बाद भी आपके निजी कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर मौजूद रहते हैं, जब कि सेशन कुकीज वह हैं जो आपके वेब ब्राउजर को बंद करते ही नष्ट हो जाते हैं।

हम निम्नलिखित निर्धारित उद्देश्यों के लिए सेशन एवं लगातार मौजूद दोनों ही तरहों के कुकीज का इस्तेमाल करते हैं:

·        आवश्यक / ज़रूरी कुकीज

प्रकार: सेशन कुकीज

इनके द्वारा प्रशासित: हम

उद्देश्य: आपको वेबसाइट के ज़रिए उपलब्ध सर्विसेस प्रदान करने के लिए एवं इसकी कुछ विशेषताओं को इस्तेमाल करने के लिए आपको सक्षम बनाने हेतु यह कुकीज आवश्यक हैं। यह यूजरों को प्रमाणित करने एवं यूजर अकाउंट्स के छलपूर्ण इस्तेमाल को रोकने में मदद करते हैं। इन कुकीज के बिना, आपने जिन सर्विसेस का अनुरोध किया है उन्हें प्रदान करना संभव नहीं होगा, एवं हम केवल आपको वह सर्विसेस प्रदान करने के लिए इन कुकीज का इस्तेमाल करते हैं।

·        कुकीज नीति / कुकीज स्वीकारने का नोटिस

प्रकार: लगातार मौजूद रहने वाले कुकीज

इनके द्वारा प्रशासित: हम

उद्देश्य: यह कुकीज पहचानते हैं कि क्या यूजर ने वेबसाइट पर कुकीज के इस्तेमाल को स्वीकारा है।

·        कार्यक्षमता कुकीज

प्रकार: लगातार मौजूद रहने वाले कुकीज

इनके द्वारा प्रशासित: हम

उद्देश्य: यह कुकीज हमें आपकी उन पसंदों को याद रखने देती हैं जिन्हें आपने वेबसाइट का इस्तेमाल करने के समय चुना था, जैसे कि आपके लॉगिन विवरण या पसंदीदा भाषा को याद रखना। इन कुकीज का उद्देश्य है आपको अधिक व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करना एवं आपको यह सुविधा प्रदान करना कि हर बार जब आप वेबसाइट का इस्तेमाल करें तो आपको हर बार अपनी पसंदों को फिर से एंटर न करना पड़ना।

हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कुकीज एवं कुकीज के बारे में आपकी पसंदों के सिलसिले में अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारी कुकीज नीति देखें।

आपके निजी डेटा का इस्तेमाल

कंपनी निम्नलिखित उद्देश्य हेतु आपके निजी डेटा का इस्तेमाल कर सकती है:

·        हमारी सर्विस प्रदान करना और उसे बरकरार रखना, जिसमें हमारी सर्विस के इस्तेमाल का निरीक्षण शामिल है।

·        आपका अकाउंट मैनेज करना: सर्विस के यूजर के तौर पर आपके पंजीकरण को मैनेज करने के लिए। आपके द्वारा प्रदान किया गया निजी डेटा आपको एक पंजीकृत यूजर के तौर पर आपके लिए उपलब्ध सर्विस की अलग-अलग कार्यक्षमताओं तक पहुँच प्रदान करता है।

·        कॉन्ट्रैक्ट के निष्पादन के लिए: आपके द्वारा खरीदे गए प्रोडक्ट्स, आइटमों या सर्विसेस के खरीद कॉन्ट्रैक्ट या सर्विस के ज़रिए हमारे साथ आपके किसी अन्य कॉन्ट्रैक्ट के विकास, अनुपालन एवं आरंभ के लिए।

·        आपसे संपर्क करने के लिए कार्यक्षमताओं, प्रोडक्ट्स या कॉन्ट्रैक्ट पर दिए हुए सर्विसेस के अपडेट्स या जानकारी सूचना देने एवं इनके कार्यान्वयन के लिए आवश्यक या उचित सुरक्षा अपडेट्स के बारे में आपसे ईमेल, टेलीफोन कॉल्स, एसएमएस, या अन्य समतुल्य प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक संचार, जैसे कि मोबाइल एप्लिकेशन के पुश नोटिफिकेशनों के ज़रिए आपसे संपर्क करना

·        आपको उन अन्य सामान, सर्विसेस और इवेंट्स के बारे में समाचार, ख़ास ऑफर एवं सामान्य जानकारी प्रदान करने के लिए जो उनके समान हैं जिन्हें आपने इस बीच खरीदा है या जिनके बारे में आपने हम से पूछा है यदि न आपने इस प्रकार की जानकारी प्राप्त करने से ऑप्ट आउट किया हो।

·        आपके अनुरोधों को मैनेज करने के लिए: आपके द्वारा हमें भेजे गए अनुरोधों को मैनेज करने के लिए। ऑप्ट आउट अनुरोध प्राप्त करने के 10 बिजनेस दिनों के भीतर हम ऑप्ट आउट्स को कार्यान्वित करने के लिए काम करेंगे।

हम निम्नलिखित परिस्थितियों में आपकी निजी जानकारी को साझा कर सकते हैं:

·        सर्विस प्रोवाइडरों के साथ: हम तृतीय पक्षों के साथ आपकी निजी जानकारी को साझा कर सकते हैं ताकि हम हमारी सर्विस के इस्तेमाल पर नज़र रख सकें एवं उसका विश्लेषण कर सकें, हमारी सर्विस को समर्थित एवं बरकरार रखने के लिए आपको विज्ञापन दिखा सकें, हमारी सर्विस को विजिट करने के बाद तृतीय पक्ष की वेबसाइट पर आपको हमारे विज्ञापन दिखाने के किए या पेमेंट प्रोसेस करने के लिए।

·        बिजनेस ट्रांस्फर के लिए: किसी अन्य कंपनी के साथ हमारी कंपनी की संपत्ति की बिक्री, फाइनेंसिंग, या हमारे सभी या आंशिक बिजनेस के अधिग्रहण के सिलसिले में या इन बातचीतों के दौरान हम आपकी निजी जानकारी को साझा या ट्रांस्फर कर सकते हैं।

·        एफिलिएट्स के साथ: हम हमारे एफिलिएट्स के साथ आपकी जानकारी को साझा कर सकते हैं, जिस परिस्थिति में हमारी यह आवश्यकता होगी कि वे भी इस गोपनीयता नीति का मान रखें। एफिलिएट्स में शामिल हैं हमारी मूल कंपनी या कोई सहायक कंपनियां, संयुक्त उद्यम पार्टनर या अन्य कंपनियां जिन्हें हम नियंत्रित करते हैं या जो हमारे साथ साझे नियंत्रण में हैं।

·        बिजनेस पार्टनरों के साथ: आपको कुछ विशिष्ट प्रोडक्ट्स, सर्विसेस या प्रमोशन प्रदान करने के लिए हम हमारे बिजनेस पार्टनरों के साथ आपकी जानकारी को साझा कर सकते हैं।

·        अन्य यूजरों के साथ: जब आप अपनी किसी निजी जानकारी को साझा करते/करती हैं या अन्यथा सार्वजनिक स्थानों में अन्य यूजरों के साथ इंटरैक्ट करते/करती हैं तो इस प्रकार की जानकारी को सभी यूजरों के द्वारा देखा जा सकता है और इसे बाहर सार्वजनिक तौर पर वितरित किया जा सकता है। अगर आप अन्य यूजरों के साथ इंटरैक्ट करते/करती हैं, या किसी तृतीय पक्ष सोशल मीडिया सर्विस में रजिस्टर करते/करती हैं, तो तृतीय पक्ष सोशल मीडिया सर्विस पर आपके कॉन्टैक्ट्स आपका नाम प्रोफाइल, तस्वीरें एवं आपकी गतिविधि का विवरण देख सकेंगे।  इसी तरह, अन्य यूजर आपकी गतिविधि का विवरण देख सकेंगे, आप से बात कर सकेंगे और आपका प्रोफाइल देख सकेंगे।

आपके निजी डेटा का अवधारण

इस गोपनीयता नीति में उल्लिखित उद्देश्यों के लिए जितने समय तक ज़रूरी हो उतने समय तक कंपनी आपके निजी डेटा को अवधारित रखेगी। हमारे कानूनी दायित्वों का अनुपालन करने (जैसे कि, अगर लागू होने वालाई कानूनों का अनुपालन करने के लिए हमें आपके डेटा को अवधारित करने की आवश्यकता हो), विवादों का समाधान करने एवं हमारे कानूनी समझौतों एवं नीतियों का प्रवर्तन करने के लिए जिस हद तक आवश्यक हो उस हद तक हम आपके निजी डेटा को अवधारित एवं इस्तेमाल करेंगे।

साथ ही कंपनी आंतरिक विश्लेषण के उद्देश्यों से भी यूसेज (इस्तेमाल) डेटा को अवधारित करेगी। आम तौर पर यूसेज डेटा को अल्प समयावधि के लिए अवधारित किया जाता है, सिवाय जब सुरक्षा को मज़बूत बनाने, हमारी सर्विस की कार्यक्षमता को बेहतर करने के लिए इस डेटा का इस्तेमाल किया जा रहा हो या जहाँ हम पर यह कानूनी दायित्व हो कि हम इस डेटा को अधिक लंबी समयावधियों के लिए बरकरार रखें।

आपके निजी डेटा का ट्रांस्फर

आपके निजी डेटा सहित आपकी जानकारी को कंपनी के ऑपरेटिंंग ऑफिसों में एवं प्रोसेसिंग के कार्य में शामिल पक्ष जिन अन्य स्थानों में अवस्थित हैं वहाँ प्रोसेस किया जाता है।  इसका यह मतलब है कि इस जानकारी को आपके राष्ट्र, प्रांत, देश या अन्य सरकारी अधिकार-क्षेत्र से बाहर अवस्थित कंप्यूटरों में - स्थानांतरित किया - एवं बरकरार रखा जा सकता है जहाँ कि डेटा रक्षण कानून आपके अधिकार-क्षेत्र वालों से भिन्न हों।

इस गोपनीयता नीति के प्रति आपकी सहमति एवं उसके पश्चात आपके द्वारा जमा की गई इस प्रकार की जानकारी को स्थानांतरण के प्रति आपकी सहमति माना जाएगा।

कंपनी हर वह वाजिब कदम उठाएगी ताकि वह सुनिश्चित कर सके कि आपके डेटा को सुरक्षित एवं इस गोपनीयता नीति के अनुसार रखा जाए एवं आपके निजी डेटा को किसी भी ऐसे संगठन या देश में स्थानांतरित नहीं किया जाएगा यदि न वहाँ आपके डेटा एवं अन्य निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त नियंत्रण स्थापित हों।

आपके निजी डेटा का खुलासा

बिजनेस लेन-देन

अगर कंपनी कोई मर्जर, एक्विजिशन (अधिग्रहण) या संपत्ति की बिक्री में शामिल हो, तो आपके निजी डेटा को स्थानांतरित किया जा सकता है। आपके निजी डेटा को स्थानांतरित करने से पहले एवं उसके किसी भिन्न गोपनीयता नीति के तहत आने से पहले हम आपको नोटिस देंगे।

कानून का प्रवर्तन

कुछ विशिष्ट परिस्थितियों में, अगर कानून के तहत ऐसा करना आवश्यक हो या अगर पब्लिक अधिकारियों (जैसे कि, अदालत या सरकारी एजेंसी) द्वारा किए गए वाजिब अनुरोधों का जवाब देने के लिए ज़रूरी हो तो कंपनी आपके निजी डेटा का खुलासा कर सकती है।

अन्य कानूनी आवश्यकताएं

कंपनी नेक नीयत से आपके निजी डेटा का खुलासा कर सकती है अगर उसे लगे कि निम्नलिखित के लिए यह कदम उठाना ज़रूरी है:

·        कानूनी दायित्व का पालन करने हेतु

·        कंपनी के अधिकारों या संपत्ति की रक्षा और बचाव करने के लिए

·        सर्विस से जुड़े कोई गलत कार्य रोकने या उनकी जांच करने के लिए

·        सर्विस के यूजरों या जनता की निजी सुरक्षा की रक्षा करने के लिए

·        कानूनी दायित्व से बचाव के लिए

आपके निजी डेटा की सुरक्षा के लिए

आपके निजी डेटा की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन याद रखें एक इंटरनेट पर संचरण या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक भंडारण 100% सुरक्षित नहीं होता। हालांकि आपके निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए हम वाणिज्यिक तौर पर स्वीकार्य साधनों का इस्तेमाल करने का प्रयास करते हैं, फिर भी हम इसकी पूर्ण सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते हैं।

आपके निजी डेटा की प्रोसेसिंग की सविस्तार जानकारी

सर्विस प्रोवाइडर केवल हमारी ओर से उनके कार्यों के निष्पादन के लिए ही आपके निजी डेटा तक पहुँच प्राप्त कर सकेंगे एवं उन पर यह दायित्व है कि वे किसी भी अन्य उद्देश्य से न तो इसका खुलासा और ना ही इस्तेमाल करें।

ईमेल मार्केटिंग

न्यूजलेटर, मार्केटिंग या प्रचार सामग्री या आपको दिलचस्पी हो सकती है ऐसी कोई भी जानकारी प्रदान करने के लिए आपसे संपर्क करने के लिए हम आपके निजी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अनसब्स्क्राइब लिंक या हमारे द्वारा भेजे गए निर्देशों के ईमेल को फॉलो करके या हम से संपर्क करके हमारी ओर से इनमें से किसी या सभी संचारों को प्राप्त करने से ऑप्ट आउट कर सकते/सकती हैं।

आपको ईमेल भेजने या उन्हें संभालने के लिए हम ईमेल मार्केटिंग सर्विस प्रोवाइडरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

·        मेलचिम्प

Mailchimp एक ईमेल मार्केटिंग भेजने वाला सर्विस है जिसे The Rocket Science Group LLC द्वारा भेजा जाता है।

Mailchimp की गोपनीयता पद्धतियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया उनकी गोपनीयता नीति देखें: https://mailchimp.com/legal/privacy/

·        Constant Contact

Constant Contact एक ईमेल मार्केटिंग भेजने वाली सर्विस है जिसे Constant Contact, Inc. द्वारा प्रदान किया जाता है।

Constant Contact की गोपनीयता पद्धतियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया उनकी गोपनीयता नीति देखें: https://www.constantcontact.com/forward/privacy-center

GDPR गोपनीयता

GDPR के तहत निजी डेटा को प्रोसेस करने का कानूनी आधार

हम निम्नलिखित शर्तों के अधीन निजी डेटा को प्रोसेस कर सकते हैं:

·        सहमति: आपने एक या एकाधिक विशिष्ट उद्देश्यों के लिए निजी डेटा को प्रोसेस करने के लिए अपनी सहमति दी है।

·        कॉन्ट्रैक्ट का निष्पादन: आपके साथ हुए किसी अनुबंध के निष्पादन एवं/अथवा उससे जुड़े पूर्व संविद दायित्वों की पूर्ति के लिए निजी डेटा प्रदान करना आवश्यक है।

·        कानूनी दायित्व: कंपनी जिस कानूनी दायित्व के अधीन है उसका अनुपालन करने के लिए निजी डेटा की प्रोसेसिंग आवश्यक है।

·        महत्वपूर्ण हित: आपके या किसी अन्य स्वाभाविक व्यक्ति के महत्वपूर्ण हितों की रक्षा करने के लिए आपके निजी डेटा को प्रोसेस करना आवश्यक है।

·        सार्वजनिक हित: निजी डेटा की प्रोसेसिंग जो एक ऐसे कार्य से संबंधित है जिसे सार्वजनिक हित में संचालित किया जाता है या जो कंपनी में निहित आधिकारिक प्राधिकार से जुड़े कार्यों से संबंधित है।

·        वैध हित: कंपनी के वैध हितों की पूर्ति से जुड़े उद्देश्यों के लिए निजी डेटा को प्रोसेस करना ज़रूरी है।

किसी भी परिस्थिति में, प्रोसेसिंग पर लागू होने वाले विशिष्ट कानूनी आधार का स्पष्ट रूप से उल्लेख करने में कंपनी को कोई आपत्ति नहीं होगी, और ख़ास तौर पर यह बताने में कि क्या निजी डेटा प्रदान करना एक संवैधानिक या फिर संविदागत आवश्यकता है या क्या इस अनुबंध में प्रवेश करने के लिए वाकई यह एक ज़रूरी आवश्यकता है।

GDPR के तहत आपके अधिकार

कंपनी यह दायित्व उठाती है कि वह आपके निजी डेटा की गोपनीयता का मान रखेगी एवं यह गारंटी करेगी कि आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सकें।

अगर आप ईयू में रहते/रहती हैं तो आपके पास इस गोपनीयता नीति एवं कानून के तहत अधिकार हैं, कि:

·        आप अपने निजी डेटा तक पहुँच का अनुरोध कर सकते/सकती हैं। आपके पास यह अधिकार है कि आप हमारे पास आपके बारे में मौजूद डेटा तक पहुँच प्राप्त करने, उसे अपडेट करने या उसे मिटाने का अनुरोध कर सकते/सकती हैं। जहाँ संभव हो, आप अपने अकाउंट सेटिंग्स सेक्शन से सीधे आपके निजी डेटा को एक्सेस, अपडेट या मिटाने का अनुरोध कर सकते/सकती हैं।  अगर आप खुद यह कार्य न कर सकें, तो आपकी सहायता करने के लिए कृपया हम से संपर्क करें। साथ ही यह आपको अधिकार देता है कि आप उस निजी डेटा की प्रति प्राप्त करें जो आपके बारे में हमारे पास हैं।

·        आपके बारे में हमारे पास मौजूद डेटा में संशोधन करने का अनुरोध करें। आपके पास यह अधिकार है कि आप हमारे पास आपके बारे में मौजूद किसी अपूर्ण या ग़लत जानकारी का संशोधन करने का अनुरोध कर सकते/सकती हैं।

·        आपके निजी डेटा की प्रोसेसिंग के प्रति अपनी आपत्ति व्यक्त कर सकते/सकती हैं। यह अधिकार उस परिस्थिति में लागू होता है जब हमारी प्रोसेसिंग के लिए हम इस बात पर निर्भर हैं कि एक वैध हित ही कानूनी अधिकार है और आपकी ख़ास स्थिति में कुछ ऐसा है जिसकी वजह से आपको इस आधार पर हमारे द्वारा आपके निजी डेटा की प्रोसेसिंग से आपत्ति है। जहाँ हम डायरेक्ट मार्केटिंग के उद्देश्य से आपके निजी डेटा को प्रोसेस कर रहे हैं वहाँ भी आपके पास अपनी आपत्ति ज़ाहिर करने का अधिकार है।

·        आपके निजी डेटा को मिटाने का अनुरोध। आपके पास यह अधिकार है कि आप हमें अपने निजी डेटा को मिटाने या हटाने का अनुरोध कर सकते/सकती हैं जहाँ हमारे द्वारा उसे प्रोसेस करते रहने का कोई वाजिब कारण नहीं है।

·        आपके निजी डेटा के ट्रांस्फर का अनुरोध करना। हम आपको, या आपके द्वारा चुने गए तृतीय-पक्ष को, आपका निजी डेटा एक संरचित एवं आम तौर पर प्रयुक्त, मशीन द्वारा पढ़ने योग्य फॉर्मेट में प्रदान करेंगे।  कृपया इस बात पर ध्यान दें कि यह अधिकार केवल उस स्वचालित जानकारी पर प्रदान होता है जिसके लिए आपने पहले अपनी सहमति प्रदान की थी ताकि हम उसका इस्तेमाल कर सकें या जहाँ आपके साथ एक अनुबंध को पूरा करने के लिए हमने उस जानकारी का इस्तेमाल किया हो।

·        अपनी सहमति वापस लेना। आपके पास यह अधिकार है कि आपके निजी डेटा के इस्तेमाल के सिलसिले में आप अपनी सहमति वापस ले सकते/सकती हैं। अगर आप अपनी सहमति वापस लेते/लेती हैं, तो हम आपको इस सर्विस की विशिष्ट कार्यक्षमताओं तक एक्सेस प्रदान नहीं कर सकेंगे।

आपके GDPR डेटा रक्षण अधिकारों का इस्तेमाल

आप हम से संपर्क करके आपके एक्सेस, संशोधन, रद्द करने और विरोध के अधिकारों का इस्तेमाल कर सकते/सकती हैं। कृपया इस बात पर ध्यान दें कि इस प्रकार के अनुरोधों का जवाब देने से पहले हम आपको आपकी पहचान को सत्यापित करने को कह सकते हैं। अगर आप एक अनुरोध करते/करती हैं, तो हम जितनी जल्दी संभव हो उसका जवाब देने की कोशिश करेंगे।

आपके पास यह अधिकार है कि आप हमारे द्वारा आपके निजी डेटा के संग्रह एवं इस्तेमाल के बारे में एक डेटा रक्षण अधिकारी के पास शिकायत कर सकते/सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए, अगर आप यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (ईईए) में हैं, तो कृपया ईईए में अपने स्थानीय डेटा रक्षण अधिकारी से संपर्क करें।

CCPA गोपनीयता

CCPA के तहत आपके अधिकार

इस गोपनीयता नीति के तहत, अगर आप कैलिफोर्निया के निवासी हैं, तो आपके पास निम्नलिखित अधिकार हैं:

·        नोटिस का अधिकार आपको अवश्य ही उचित रूप से सूचित किया जाना चाहिए कि आपके निजी डेटा के किन वर्गों को संग्रह किया जा रहा है एवं आपके निजी डेटा का किन उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा।

·        एक्सेस का अधिकार / अनुरोध का अधिकार CCPA आपको यह अनुमति देता है कि आप कंपनी से अपने उस निजी डेटा के खुलासे के बारे में जानकारी का अनुरोध कर सकते हैं एवं उसे प्राप्त कर सकते हैं जिसे पिछले 12 महीनों में कंपनी ने या उसकी सहायक कंपनियों ने संग्रह किया है और जिसका उसने तृतीय पक्ष के डायरेक्ट मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए किसी तृतीय पक्ष के सामने खुलासा किया है।

·        आपके निजी डेटा की बिक्री के लिए ना कहने का अधिकार। आपके पास यह अधिकार है कि आप कंपनी को आपके निजी डेटा को तृतीय पक्ष को बेचने से इनकार कर सकते/सकती हैं। आप हमारे "मेरी निजी जानकारी को न बेचें" नामक भाग या वेब पेज पर जाकर इस प्रकार का अनुरोध जमा कर सकते/सकती हैं।

·        आपके निजी डेटा के बारे में जानने का अधिकार। आपके पास यह अधिकार है कि आप निम्नलिखित के खुलासे के बारे में कंपनी से जानकारी का अनुरोध कर सकते/सकती हैं एवं उसे प्राप्त कर सकते/सकती हैं:

o   संग्रह किए गए निजी डेटा के वर्ग

o   निजी डेटा को जिन स्त्रोतों से संग्रह किया गया है

o   निजी डेटा संग्रह करने या बेचने के बिजनेस या वाणिज्यिक उद्देश्य

o   तृतीय पक्षों के वर्ग जिनके साथ हम निजी डेटा साझा करते हैं

o   हम आपके बारे में जिस विशिष्ट निजी डेटा को संग्रह करते हैं

·        निजी डेटा को मिटाने का अधिकार।  साथ ही आपके पास यह अधिकार है कि आप पिछले 12 महीनों में आपके द्वारा संग्रह किए गए निजी डेटा को मिटाने का अनुरोध कर सकते/सकती हैं।

·        आपके साथ भेदभाव न होने का अधिकार। आपके पास यह अधिकार है कि आपके ग्राहक अधिकारों का इस्तेमाल करने की वजह से आपके साथ कोई भेदभाव न हो, जिसमें शामिल हैं:

o   आपको सामान या सर्विसेस प्रदान न करना

o   सामान या सर्विसेस के लिए भिन्न कीमत या दर चार्च करना, जिसमें छूट का इस्तेमाल या अन्य लाभ या दंड देना शामिल है

o   आपको सामान या सर्विसेस का भिन्न स्तर या क्वालिटी प्रदान करना

o   आपको यह संकेत देना कि आप सामान या सर्विसेस के लिए एक भिन्न कीमत या दर या सामान या सर्विसेस का भिन्न स्तर या क्वालिटी प्राप्त करेंगे/करेंगीं।

आपके CCPA डेटा रक्षण अधिकारों का इस्तेमाल

CCPA के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने कई लिए, एवं अगर आप कैलिफोर्निया के निवासी हैं तो आप हमें ईमेल भेज सकते/सकती हैं या कॉल कर सकते/सकती हैं या हमारा "संपर्क" पेज विजिट कर सकते/सकती हैं।

आपका सत्यापित अनुरोध प्राप्त करने के 45 दिनों के भीतर कंपनी निःशुल्क रूप से आवश्यक जानकारी का खुलासा करेगी एवं उसे प्रदान करेगी। जहाँ वाजिब तौर पर आवश्यक हो और पहले से नोटिस दिया जाए तो इस आवश्यक जानकारी को प्रदान करने की समयावधि को और 45 दिन बढ़ाया जा सकता है।

मेरी निजी जानकारी को न बेचें

हम निजी जानकारी को नहीं बेचते हैं। लेकिन, हम जिन सर्विस प्रोवाइडरों (सेवा प्रदाता) के साथ साझेदारी में काम करते हैं (जैसे कि, हमारे एडवरटाइजिंग पार्टनर) वे सर्विस में ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो निजी जानकारी को "बेच" सकते हैं जैसे उसे CCPA कानून के तहत परिभाषित किया गया है।

अगर आप CCPA कानून की परिभाषानुसार इन हित-आधारित एडवरटाइजिंग उद्देश्यों एवं संभाव्य बिक्रियों के लिए अपने निजी जानकारी के इस्तेमाल से ऑप्ट आउट करना चाहते/चाहती हैं तो आप निम्नलिखित निर्देशों का पालन करके ऐसा कर सकते/सकती हैं।

कृपया इस बात पर ध्यान दें कि कोई भी ऑप्ट आउट आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए ब्राउजर के लिए विशिष्ट है। आपको अपने द्वारा इस्तेमाल किए गए हर ब्राउजर पर ऑप्ट आउट करना होगा।

वेबसाइट

इस सर्विस में पेश किए गए हमारे निर्देशों का अनुसरण करके आप हमारे सर्विस प्रोवाइडरों द्वारा प्रस्तुत पर्सनलाइज्ड विज्ञापनों को प्राप्त करने से ऑप्ट आउट कर सकते/सकती हैं।

·        हमारे "सम्पर्क" पेज से

·        या हमारे "CCPA ऑप्ट-आउट" नोटिस बैनर से

·        या हमारे "मेरी निजी जानकारी को न बेचें" नोटिस बैनर से

·        या हमारे "मेरी निजी जानकारी को न बेचें" लिंक से

ऑप्ट आउट आपके कंप्यूटर पर एक कुकी स्थापित करेगा जो केवल उस ब्राउजर के लिए होगा जिससे आपने ऑप्ट आउट किया है। अगर आप अपने ब्राउजर को बदलते/बदलती हैं या अपने ब्राउजर पर संजोये गए कुकीज को मिटा देते/देती हैं, तो आपको फिर से ऑप्ट आउट करना होगा।

मोबाइल डिवाइस

आपका मोबाइल डिवाइस आपको उस जानकारी के इस्तेमाल से ऑप्ट आउट करने की क्षमता प्रदान कर सकता है, जिसका उपयोग करके आपके द्वारा इस्तेमला किए गए एप्स आपकी रुचियों के अनुसार आपको विज्ञापन दिखाते हैं:

·        एंड्रॉयड डिवाइसों पर "रुचि-आधारित विज्ञापनों से ऑप्ट आउट करें" या "पर्सनलाइज्ड विज्ञापनों से ऑप्ट आउट करें"

·        iOS डिवाइसों पर "विज्ञापन ट्रैकिंग सीमित करें"

आप अपने मोबाइल डिवाइस पर पसंदों को बदलकर भी आपके मोबाइल डिवाइस से स्थान की जानकारी के संग्रहण को रोक सकते/सकती हैं।

कैलिफोर्निया ऑनलाइन प्राइवेसी प्रोटेक्शन एक्ट (CalOPPA) की आवश्यकतानुसार "ट्रैक न करें"

हमारी सर्विस ट्रैक न करने के सिग्नलों के प्रति प्रतिक्रिया नहीं दर्शाती है।

लेकिन, कुछ तृतीय पक्ष की वेबसाइटे आपकी ब्राउजिंग गतिविधियों को ट्रैक कर सकती हैं। अगर आप इस तरह की वेबसाइटों को विजिट कर रहे/रही हैं, तो आप अपने वेब ब्राउजर में अपनी पसंदों को सेट कर सकते/सकती हैं ताकि वेबसाइटों को सूचित किया जा सके कि आप नहीं चाहते/चाहती हैं कि आपको ट्रैक किया जाए। आपके वेब ब्राउजर की पसंदों या सेटिंग्स पेज पर जाकर आप DNT को सक्षम या अक्षम कर सकते/सकती हैं।

बच्चों की गोपनीयता

इस सर्विस में 13 साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए उचित कॉन्टेंट हो सकता है। माता-पिता के तौर पर, आपको पता होना चाहिए कि सर्विस के इस्तेमाल के ज़रिए 13 साल से कम उम्र वाले बच्चे ऐसी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं जिसमें निजी जानकारी का संग्रह या इस्तेमाल शामिल हो। हम हर वाजिब प्रयास करते हैं ताकि किसी बच्चे से कोई भी निजी जानकारी संग्रह करने से पहले, बच्चे के माता-पिता को हमारी निजी जानकारी पद्धतियों के लिए नोटिस एवं सहमति देने की सूचना भेजी जाए।

हम 13 और 18 साल की उम्र वाले यूजरों की जानकारी को संग्रह, इस्तेमाल एवं संचित करने की हमारी पद्धति को सीमित भी कर सकते हैं। कुछ परिस्थितियों में इसका यह मतलब होगा, कि हम इन यूजरों को सर्विस की कुछ विशिष्ट कार्यक्षमताएं नहीं प्रदान कर सकेंगे। अगर आपकी जानकारी को प्रोसेस करने के कानूनी आधार के लिए हम आपकी सहमति पर निर्भर हैं एवं आपके देश में माता-पिता की अनुमति लेना ज़रूरी है तो, हमारे द्वारा जानकारी के संग्रह और इस्तेमाल से पहले हमें आपके माता-पिता की सहमति की आवश्यकता हो सकती है।

किसी यूजर से कोई निजी जानकारी संग्रह करने से पहले हम उन्हें उनकी जन्म तिथि को सत्यापित करने को कह सकते हैं। अगर यूजर की उम्र 13 साल से कम है, तो सर्विस को या तो ब्लॉक किया जाएगा याँ उसे माता-पिता की सहमति प्रक्रिया की ओर ले जाया जाएगा।

13 साल से कम उम्र वाले बच्चों से संग्रह की गई जानकारी

सर्विस के आंतरिक संचालन को समर्थित करने के लिए कंपनी माता-पिता की सहमति के बिना बच्चोंं से कुकीज या आईपी पते के जैसे लगातार पहचानकर्ताओं को संग्रह एवं संचित कर सकती है।

हम बच्चों के बारे में अन्य निजी जानकारी को संग्रह एवं संचित कर सकते हैं अगर इस जानकारी को बच्चे के द्वारा माता-पिता की पूर्व सहमति से जमा किया गया है या उसे बच्चे के माता-पिता या अभिभावक द्वारा जमा किया गया है

कंपनी किसी बच्चे के बारे में इन तरह की निजी जानकारी को संग्रह एवं संचित कर सकती है जब इस जानकारी को बच्चे के द्वारा माता-पिता की पूर्व सहमति से जमा किया जाए या उसे बच्चे के माता-पिता या अभिभावक द्वारा जमा किया जाए।

·        प्रथम नाम एवं/अथवा सरनेम

·        जन्म तिथि

·        लिंग

·        ग्रेड स्तर

·        ईमेल पता

·        फोन नंंबर

·        माता-पिता या अभिभावक का नाम

·        माता-पिता या अभिभावक का ईमेल पता

हमारे द्वारा संभवतः संग्रह की जाने वाली जानकारी के बारे में अधिकतर विवरण के लिए, आप इस गोपनीयता नीति का "संग्रह किए गए डेटा के प्रकार" नामक भाग को देख सकते/सकती हैं। बच्चों से एवं उनके बारे में संग्रह की गई निजी जानकारी के खुलासे के लिए हम हमारी मानक गोपनीयता नीति का पालन करते हैं।

पेरेंटल एक्सेस

जिस माता या पिता ने कंपनी को इस बीच उनके बच्चे के निजी जानकारी को संग्रह करने की सहमति दी है, वे किसी भी समय:

·        बच्चे की निजी जानकारी की समीक्षा, संशोधन कर सकते हैं या उसे मिटा सकते हैं

·        बच्चे की निजी जानकारी के आगे संग्रह या इस्तेमाल को रोक सकते हैं

इस प्रकार का अनुरोध करने के लिए, आप इस गोपनीयता नीति में प्रदान की गई संपर्क जानकारी का इस्तेमाल करके हमें लिख सकते हैं।

आपके कैलिफोर्निया गोपनीयता अधिकार (कैलिफोर्निया बिजनेस एंड प्रोफेशंस कोड धारा 22581)

कैलिफोर्निया बिजनेस एंड प्रोफेशंस कोड धारा 22581 धारा 18 साल से कम उम्र वाले ऑनलाइन साइटों, सर्विसों या एप्लिकेशनों के पंजीकृत यूजर एवं कैलिफोर्निया के निवासियों को यह अनुमति देती है कि वे उनके द्वारा सार्वजनिक तौर पर पोस्ट किए गए कॉन्टेंट या जानकारी को हटाने का अनुरोध कर सकते हैं एवं इसके पश्चात इसे हटाना अनिवार्य है।

इस प्रकार के डेटा को हटाने का अनुरोध करने के लिए एवं अगर आप कैलिफोर्निया के निवासी हैं, तो आप नीचे दी गई संपर्क जानकारी का इस्तेमाल करने के लिए हमसे संपर्क कर सकते/सकती हैं एवं आपको आपके अकाउंट के साथ जुड़ा ईमेल पता हमें प्रदान करना होगा।

इस बात से सचेतन रहें कि आपका अनुरोध इस बात की गारंटी नहीं देता है कि ऑनलाइन पोस्ट किए गए कॉन्टेंट या जानकारी को संपूर्ण या व्यापक रूप से हटाया जाएगा एवं कानून कुछ विशिष्ट परिस्थितियों में इस प्रकार के निष्कासन की अनुमति न दे या फिर उसकी ज़रूरत ना हो।

अन्य वेबसाइटों के लिंक्स

हमारी वेबसाइटों पर अन्य वेबसाइटों के लिंक्स मौजूद हो सकते हैं जिनका संचालन हम नहीं करते हैं। अगर आप तृतीय पक्ष के लिंक पर क्लिक करते/करती हैं तो आपको तृतीय पक्ष की साइट पर ले जाया जाएगा। हम आपको इस बात की कड़ी सलाह देते हैं कि आपको अपने द्वारा विजिट की गई हर साइट की गोपनीयता नीति की समीक्षा करनी चाहिए।

किन्हीं तृतीय पक्ष की साइटों या सर्विसों के कॉन्टेंट, गोपनीयता नीतियों या पद्धतियों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है एवं हम उनके लिए कोई ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं करते हैं।

इस गोपनीयता नीति में परिवर्तन

हम समय समय पर हमारी गोपनीयता नीति को अपडेट कर सकते हैं। नई गोपनीयता नीति को इस पेज पर पोस्ट करके हम आपको किन्हीं भी परिवर्तनों के बारे में सूचित करेंगे।

परिवर्तन के प्रभावी होने से पहले हम आपको ईमेल एवं/अथवा हमारी सर्विस पर एक स्पष्ट रूप से दिखने वाले नोटिस के ज़रिए उसके बारे में सूचित करेंगे एवं इस गोपनीयता नीति के ऊपर "पिछली बार अपडेट किया गया" तारीख को अपडेट करेंगे।

आपको किन्हीं भी परिवर्तनों को जानने के लिए समय समय पर इस गोपनीयता नीति की समीक्षा करने की सलाह दी जाती है। इस गोपनीयता नीति में हुए परिवर्तनों को इस पेज पर पोस्ट करने के समय से प्रभावी माना जाएगा।

हम से संपर्क करें

अगर इस गोपनीयता नीति के बारे में आपके कोई सवाल हैं, तो कृपया हमसे ईमेल: support@hypothesisgroup.com के ज़रिए संपर्क करें